• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेवर एयरपोर्ट के लिए बन रही इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

DM inspected the emergency road being built for Jewar Airport, instructed to expedite the construction work - Greater Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा । जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की समीक्षा और प्रगति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एयरपोर्ट के लिए तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। यह इमरजेंसी रोड लगभग 8 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी होगी, जो भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में एयरपोर्ट से त्वरित आवाजाही के लिए अहम भूमिका निभाएगी।


निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को अब तक हुए निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया और विस्तारपूर्वक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके तहत हो रहे प्रत्येक निर्माण कार्य में पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाए।


उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्य की गति को और तेज किया जाए, जिससे इमरजेंसी रोड समय पर पूरी हो सके।


उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल एयरपोर्ट की सुगम सेवा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारी, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जेवर एयरपोर्ट के लिए यह इमरजेंसी रोड निर्माण, परियोजना की लॉजिस्टिक व्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-DM inspected the emergency road being built for Jewar Airport, instructed to expedite the construction work
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jewar airport, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, greater noida news, greater noida news in hindi, real time greater noida city news, real time news, greater noida news khas khabar, greater noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved