• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय किसान यूनियन का मुआवज़े को लेकर यमुना प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Bharatiya Kisan Union protests outside Yamuna Authority office regarding compensation - Greater Noida News in Hindi

पंकज श्रीवास्तव ग्रेटर नोएडा । किसानों ने यमुना एक्सप्रेस.वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी ज़मीनों के अधिग्रहण के मुआवज़े के लिये ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के अंसल गोल्फ़ लिंक्सए ब्लॉक ए के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया। ये धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस पूरे मामले की शुरुआत वर्ष 2008 में तब हुई थी जब यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने किसानों की ज़मीनें ली गईं थीं उसके बाद उन्हें उनकी ज़मीनों का कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। वर्ष 2014 में किसानों को उनकी ज़मीनों के बदले में 64 गुणा 7 फीसदी के मुआवज़े की बातें प्राधिकरण द्वारा मान ली गई थीं लेकिन आज तक इस घटना के 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवज़ा नहीं दिया गया । साथ ही 10 फीसदी आवासीय भूखंड भी किसानों को प्राधिकरण की तरफ़ से दिया जाना था लेकिन आज तक किसानों को भूखंड भी नहीं दिया गया। किसानों ने इस बात को प्राधिकरण के सामने उठाने के लिये गुरुवार धरना दिया था लेकिन इसके साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच में धरने को लेकर भ्रम की स्थिति भी बन गयी थी जिसे आज आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया। भाकयू नेता पवन खटाना की प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह से बात हुई थीए मौके पर ओएसडी राजेश कुमार भी मौजूद थे। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से किसानों की मांगों को पूरा करने के लिये आगामी बुधवार तक का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि किसानों की मांगों को लेकर प्राधिकरण त्वरित कार्रवाई करेगा। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों ने ये भी कहा है कि अगर अगले बुधवार यानी 3 जुलाई तक किसानों की मांगें न मानी जाएं तब किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिये स्वतंत्र हैं। आज का धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। हालांकि हालात को देखते हुए एडीशनल डीसीपी अशोक कुमारए एसीपी के नेतृत्व में पुलिस का अमला तैनात था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatiya Kisan Union protests outside Yamuna Authority office regarding compensation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatiya kisan union, yamuna authority office, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, greater noida news, greater noida news in hindi, real time greater noida city news, real time news, greater noida news khas khabar, greater noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved