ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छपरौला में अधिसूचित एरिया पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया और करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राधिकरण की परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में वर्क सर्किल एक की टीम ने छपरौला गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह जमीन ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में है।
इसे अवैध रूप से कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर परियोजना विभाग की टीम प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई और लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
उन्होंने कहा है कि इस जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर अधिकारियों के साथ मीटिंग ली थी और उन्होंने यह भी कहा था कि भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इसीलिए जहां भी अवैध अतिक्रमण की बात आती है सभी प्राधिकरण वहां पर अब सख्ती से कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
--आईएएनएस
सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताई सुप्रीम कोर्ट में 'लंबित मामले बढ़ने' की सच्चाई
सैमसन के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत 61 रन से जीता
हिजबुल्लाह ने मध्य, उत्तरी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे : सूत्र
Daily Horoscope