ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच दिन निकलते ही मुठभेड़ हो गई और इस दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लूटी गई कैब और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। यह लुटेरे कैब लूट के मामले में वांछित चल रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज 8 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पुलिस देवला कट पर चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार पक्षी विहार देवला की और भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर कार सवार व्यक्तियों ने जब खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। जिसमें तीन बदमाश अश्विनी उर्फ चीकू, प्रिंस पुत्र जितेंद्र और शशांक तीनो के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया है कि इन बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस व सूरजपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी स्विफ्ट कार बरामद हुई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन बदमाशों ने 6 अक्टूबर को खोदना खुर्द थाना क्षेत्र सूरजपुर से कैब लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस इनको लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही थी पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ इनको ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी।
--आईएएनएस
50 दिन से गुमशुदा 17 वर्षीय नाबालिग और अपहरणकर्ता संदिग्ध व्यक्ति इन्दौर से दस्तयाब
होटल-ढाबों पर खड़ी बसों से कीमती सामान चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार
कपासन में 369 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope