गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 20 जून से और 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 21 जून से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा। इसी प्रकार 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 21 जून से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जाएगा।
परिवर्तित संरचना के अनुसार, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का पांच, शयनयान श्रेणी का 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक और दो एसएलआर सहित कुल 23 कोच लगेंगे।
इसी प्रकार 12530/12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक और दो एसएलआर सहित कुल 13 कोच लगेंगे।
-आईएएनएस
टेरर फंडिंग मामला : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना
बूथ को मजबूत करने के अभियान में जुटे जेपी नड्डा - देशभर के कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का दिया मंत्र
ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को वक्फ की संपत्ति साबित करने के लिए 1937 के मुकदमे का हवाला दिया
Daily Horoscope