• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ये पैसा न तो मोदी न ही कोई अन्य वापस लेगा : पीएम मोदी

PM Modi to Launch Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme in Gorakhpur, Visit Kumbh - Gorakhpur News in Hindi

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां गोरखपुर में पीएम किसान योजना का शुभारंभ कर साथ ही कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है। इसके बाद पीएम मोदी प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचेंगे और स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आभार कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसका आयोजन पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय कर रहा है।

- झूठ बोलना और अफवाह फैलाना इन लोगों की जन्मजात आदत है। वे ऐसा बोल रहे हैं कि अभी जो मोदी पैसा दे रहा है वो अभी देगा वो बाद में पैसा वापस ले लेगा। मैं कहता हूं कि ये पैसा न तो मोदी न ही कोई अन्य वापस लेगा : पीएम मोदी।

- पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे उनके पाई-पाई केंद्र में बैठी में मोदी सरकारों की तरफ से दी जाएगी। इनमें राज्य सराकरों को कुछ नहीं करना है। राज्य सरकार को ईमानदारी के साथ किसानों की सूची बनाकर देना है : पीएम मोदी।

- ये तो अभी शुरुआत है.इस योजना के तहत हर वर्ष लगभग 75 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के खातों में सीधा पहुंचने वाले हैं। देश के वो 12 करोड़ छोटे किसान, जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम भूमि है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा : पीएम मोदी।

- अब तक देश के 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में इस योजना की पहली किश्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इन किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए अभी ट्रांसफर किए गए हैं : पीएम मोदी।

- आजादी के बाद किसानों से जुड़ी ये सबसे बड़ी योजना आज उत्तर प्रदेश की पवित्र धरती से मेरे देश के करोड़ों किसानों भाइयों के आशीर्वाद से शुरुआत हो रही है : पीएम मोदी।

इस योजना' के तहत प्रधानमंत्री 2000 रुपए की पहली किश्त देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में जारी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से प्रदेश के 2 करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित होने वाले हैं। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश समेत 14 अलग-अलग राज्यों में की जा रही है। गोरखपुर से ही वह पूर्वांचलवासियों को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सवा घंटे रैली को संबोधित करने के अलावा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित की मानें तो प्रधानमंत्री भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने गोरखपुर आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री आठ हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

9,888 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ प्रधानमंत्री गोरखपुर से पूर्वांचल को 9,325 करोड़ की सौगात देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कई अन्य योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi to Launch Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme in Gorakhpur, Visit Kumbh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pradhan mantri kisan samman nidhi scheme, general election 2019, kumbh mela 2019, lok sabha polls, narendra modi, prayagraj, amit shah, cm yogi adityanath, prime minister narendra modi, kumbh mela, akshay vat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gorakhpur news, gorakhpur news in hindi, real time gorakhpur city news, real time news, gorakhpur news khas khabar, gorakhpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved