गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के पहले पूर्वांचल को साधने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बुधवार को गोरखपुर और बस्ती दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन के अनुसार, नड्डा बुधवार दोपहर के करीब 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे। दोपहर 12:35 बजे वह शहीद सत्यवान स्टेडियम, बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे जबकि सायं 4:45 बजे गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विभिन्न मोर्चों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश के पदाधिकारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के प्रमुख शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। उनके आगमन पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
--आईएएनएस
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope