गोरखपुर। बीआरडी ऑक्सिजन केस से चर्चा में आए डॉ. कफील खान के छोटे भाई कासिफ जमील पर गोरखनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर जानलेवा हमला हुआ। यह हमला रविवार देर रात को किया गया। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कासिफ पर कई राउंड फायर किए। इनमें से तीन गोलियां कासिफ को लगी हैं। वह गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्तपाल में भर्ती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविवार देर रात करीब 10.30 बजे डॉ. कफील के भाई कासिफ पर कातिलाना हमला हुआ। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, कासिफ निजी काम से वापस घर लौट रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के करीब पुल क्रॉस करते ही कोतवाली थाना क्षेत्र में पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। इसके बाद कई राउंड फायर किए। कासिफ को बदमाशों की तीन गोलियां लगीं। बताया जा रहा है कि वह खुद बाइक चलाते हुए अस्पताल पहुंचे। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई।
परिवार ने उन्हें स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है। एसएसपी शलभ माथूर ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल और हॉस्पिल पहुंच चुकी है। दोनों जगह से अपराधियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पीडि़त अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। माथुर ने दावा किया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
डेटा में हेर-फेर नहीं, GST के कारण GDP आंकड़े अभी और बढेंगे : सरकार
केंद्रीय कैबिनेट में सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये तोहफा
Daily Horoscope