गोरखपुर | उत्तर प्रदेश के
गोरखपुर जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के
बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक 50 हजार रुपए का इनामी
बदमाश मनीष भी है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष और उसके भाई
संदीप के पैर में गोली लगी है। दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर बीआरडी
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मनीष पर नई बाजार के व्यापारी दिनेश
की हत्या के बाद 50 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था।
पुलिस के
मुताबिक, तड़के तीन बजे मनीष और संदीप नई बाजार के प्रधान मंटू यादव के घर
जाकर गालियां देते हुए गोलीबारी कर रहे थे। प्रधान ने 100 नंबर पर इसकी
सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद दोनों
भाई पुलिस पर भी गोलियां बरसाने लगे। पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की
गई। इस दौरान दोनों को गोली लग गई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके
पास से पुलिस ने असलहा और लूट की एक बाइक बरामद की है।
आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope