गोखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क
फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार राज्य के वांछित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश
महेश राय को गोरखपुर की रेलवे कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर के निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की टीम को सूचना
मिली कि बिहार से वांछित 50000 रुपये का इनामी बदमाश महेश राय गोरखपुर की
बौलिया कॉलोनी (रेलवे कॉलोनी) में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपकर
रह रहा है। इसकी सूचना टीम ने बिहार एसटीएफ को दी। बिहार एसटीएफ यहां
पहुंची और उप्र एसटीएफ के साथ मिल कर मंगलवार रात महेश राय को रेलवे कॉलोनी
में बिल्डिंग संख्या 615 के सामने से गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूछताछ
में पता चला कि आरोपी का भाई राकेश राय अपराधी था, जो वर्ष 2005 में अपने
गांव रामगढ़ा में बिहार एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़
में मौके से एके-47 एवं कारबाइन बरामद हुई थी। अपने भाई राकेश राय के मारे
जाने के बाद गैंग की कमान महेश राय ने संभाल ली थी।
उसके बाद उसने
पांच हत्याएं की हैं। महेश राय हत्या और 27 आर्म्स एक्ट थाना नगर सारण
(बिहार) सहित छह मुकदमों में वांछित है और इस पर बिहार पुलिस की ओर से 50
हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला
कि उसने 2016 में ही एक व्यक्ति की हत्या के लिए सारण कचहरी के बाहर एक
महिला के जरिए बम फिंकवाया था, जिसमें विस्फोट होने से महिला की मृत्यु हो
गई थी।
निरीक्षक एसटीएफ ने बताया कि महेश के गैंग के पास एके-56
एवं कारबाइन जैसे अत्याधुनिक असलहे होने की संभावना बताई जा रही है, जिसकी
बरामदगी के लिए उप्र और बिहार एसटीएफ छानबीन कर रही है।
आईएएनएस
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope