• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिकित्सा अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Warning of strict action to medical officials in Gonda - Gonda News in Hindi

गोंडा। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने 12 जून से शुरू हो रहे मिशन इंद्र धनुष सप्ताह के लिए टीकाकरण हेतु ड्यूलिस्ट अपडेट न करने और स्वास्थ्य विभाग की ज्यादातर सेवाओं में पीछे रहने वाले पांच प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब कर सुधार न होने पर निलंबन की चेतवानी दी है।
डीएम ने लापरवाह प्रभारी चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट चेतवानी देते हुए कहा कि वे सब स्वयं फील्ड में निकलें और परिणाम दें, वरना कठोर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं।

समीक्षा बैठक में विकासखंड वजीरगंज, परसपुर, मनकापुर, इटियाथोक तथा बेलसर ब्लाक में नियमित टीकाकरण और 12 जून से 22 जून तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष प्रोग्राम की ड्यूलिस्ट अपडेट नहीं है, जिसके कारण मिशन के अनुसार टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इन्हीं पांच ब्लाकों के कारण जिले की रैंकिंग मंडल एवं प्रदेश स्तर पर पीछे हो जा रही है।

डीएम ने पांचों ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी चिकित्साधिकारियों की लापरवाही के कारण मिशन इंद्र धनुष में आशा, आंगनबाड़ी कर्मचारियों और एएनएम के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है, जिससे टीकाकरण के लिए सही लिस्ट नहीं तैयार हो पा रही है।

डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण अगली बैठक में स्वयं द्वारा किए गए निरीक्षण की सम्पूर्ण रिपोर्ट अवश्य लेकर आएंगे और निरीक्षण करते हुए अपनी-अपनी फोटो व्हाट्सएप पर जरूर डालें।

जापानी इंसेफलाइटिस के लिए भी उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक भी बच्चे की इस बीमारी के कारण मौत हुई तो उस क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Warning of strict action to medical officials in Gonda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: warning of strict action to medical officials, gonda news, mission indra bow week, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved