गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज दिनांक 24.12.2024 को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन में बनाए गए बोर्ड का निरीक्षण करते हुए महोदय ने अभ्यार्थियों के प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक स्थल, होल्डिंग एरिया और डीवी/पीएसटी स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जाँच की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहें।
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन के अगले चरण के तहत अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया 26.12.2024 से शुरू होकर 04.01.2025 तक चलेगी। इस प्रक्रिया में 535 अभ्यार्थी भाग लेंगे।
प्रत्येक दिन सुबह 9:15 बजे से यह प्रक्रिया शुरू होगी और दिन के अंत तक चलेगी। अभ्यार्थियों द्वारा की गई आपत्तियों का परीक्षण और उस पर निर्णय का कार्यवाही सायं 3:00 बजे से नोडल अधिकारी/अपीलीय अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
सभी गतिविधियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी, और भर्ती की प्रक्रिया की सुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय एवं ओपनली दोनों प्रकार की टीमें सक्रिय रहेंगी।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope