गोंडा।
आईटीआई मनकापुर में कार्यरत सहायक अभियन्ता सुधा श्रीवास्तव केे पुत्र रोमित संग शिवांगी पुत्री अंजू श्रीवास्तव सहावक अभियन्ता आईटीआई के
शुभ विवाह के
अवसर पर
नव दम्पति ने
जयमाल के
बाद मन
वर्णित पत्नी के
साथ आफीर्सस क्लब आईटीआई में जीवन बचाओ आन्दोलन कीे राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती अनुपम बाजपेयी के
मार्गदर्शन में परिणय पौध आम
का पौधरोपित किया। अनुपम बाजपेयी ने
कहा कि
मैने अपनी शादी में भांवरों से
पूर्व मनवर्णित पति के
साथ परिणय पौध रोपित किया था।
उन्होंने कहा कि
वृक्षारोपण को
संस्कार से
जोडने की
मुहिम चला रहे पर्यावरणविद सन्तोष कुमार बाजपेयी लोगों से
पांच वृक्ष फलदार दो
बच्चे दमदार नारा सभी को
अपनाने के
लिए प्रेरित करने का
अभियान चला रहे हैैे साथ ही
शादी बहु भोज जन्म दिन शुभ दिन पर
पौध दान कर
उस पौध को
रोपित कराते है
उन्होने उपस्थित लोगों से
इस प्रकार के
आयोजनों में पौधरोपित करने की
अपील की।
इस
अनोखे पर्यावरण युक्त समारोह में लडके के
पिता रतन श्रीवास्तव और
लडकी के
पिता राजेश श्रीवास्तव ने
अनुपम बाजपेयी का
बच्चों से
परिणय पौध लगवाने पर
आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आई टीआई के
गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope