गोण्डा। जिले के नगर पंचायत धानेपुर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। श्री करूणेश मंदिर चौक बाजार, श्री मनकामेश्वर मंदिर बाबू राम पुरवा, श्री शिव पार्वती मंदिर पूरवगली और श्री केदारनाथ छेदी मंदिर माधव में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विधिपूर्वक पूजित किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूजन के बाद, भगवान गणेश जी की भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली गई, जो विसुही नदी पर जाकर विसर्जित की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहा।
विसर्जन स्थल पर क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी, चेयरमैन प्रतिनिधि मंशा राम वर्मा और रक्षा राम वर्मा ने कमेटी के पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक उत्सव को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope