गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गंगा उत्सव / सरयू आरती दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का आलोकन किया, तथा सरयू घाट कर्नलगंज में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा सरयू घाट पर स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर सरयू घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया। सरयू घाट करनैलगंज पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भारतीय संस्कृत के विधि विधान के अनुसार मां सरयू की पूजा अर्चना करते हुए आरती व फलदान किया। तथा वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं वहां पर उपस्थित अन्य लोगों को भी नमामि गंगे की शपथ भी दिलाया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सब लोग आज मां सरयू के तट पर एक प्रतिज्ञा के साथ उपस्थित हुए हैं हमारे जो भी जलाशय एवं नदियां हैं वह एक पावन नदियां हैं, इनकी अपने आप में एक अलौकिक रूप रेखा है, पौराणिक रूप से भी इनका महत्व है। वातावरण है और जिस प्रकार से एनवायरनमेंट के लिए इनका साफ होना एवं अच्छा होना आवश्यक है। उसी संदर्भ में हम सब लोग आज प्रतिज्ञा लेने के लिए मां सरयू के तट पर उपस्थित हुए हैं। इस दौरान सरयू घाट पर विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान का कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा मां सरयू के घाट पर साफ सफाई का कार्यक्रम, तथा भारतीय संस्कृति विधि अनुसार मां सरयू की आरती की गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन कुमार सहित विभाग से संबंधित अन्य सभी अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope