• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

काम करने का तरीका बदल दें जिले के अफसर- बृजभूषण शरण सिंह

District officer Change the way to work said mp Brij Bhushan Saran Singh in gonda - Gonda News in Hindi

गोंडा। कैसरगंज सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने रघुकुल विद्यापीठ में नगर के कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सूबे का निज़ाम बदल चुका है इसलिए वे काम करने का पुराना तरीका बदल दें। सांसद ने खाद्यान्न में बडे़ पैमाने पर की जा रही घटतौली की भी बात को माना और कहा कि अब यह किसी भी सूरत में नहीं हो पाएगा।


सांसद ने सबसे अधिक ध्यान सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ख़ामियों को ओर केन्द्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसके हिस्से का समुचित राशन उपलब्ध हो इसके लिए उन्हें जो भी प्रयास करने पड़ें वे करेंगे। हालांकि उन्होंने कोटेदारों की भी समस्याओं को इंगित करते हुए कहा कि मेरा पूरा ध्यान इस बात पर भी है कि कोटेदारों का भी किसी तरह का शोषण न होने पाए। अपनी बेबाकी के मशहूर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह सर्वविदित है कि खाद्यान्न गोदाम से प्रत्येक बोरी के पीछे 5 से 8 किलोग्राम की घटतौली होती है। ऐसे में बिना घटतौली रोके कोटेदारों से ईमानदारी की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने किसी भी काम को वैध तरीके से नहीं किया। अब निज़ाम बदला है तो अधिकारियों और कर्मचारियों के काम करने का तरीक़ा भी थोड़ा बदला है। इसे और बदलने की ज़रूरत है क्योंकि इस सरकार में वह सब कतई नहीं होने दिया जाएगा जो पिछली सपा सरकार में होता रहा है।


सपा ने पिछले पांच सालों में जिस तरह काम कियाउससे आज तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं लेकिन जल्दी ही नवनिर्वाचित सरकार सभी समस्याओं को हल कर लेगी। सरकार बने मात्र एक माह भी नहीं हुआ है फिर भी लोगों को अच्छे दिनों की बानगी दिखाई देने लगी है। सरकार ने जिन सुधारों को शुरू किया है उसमें हमने 60 फीसदी तक सफलता पा ली है। शेष 40 प्रतिशत सुधार आप लोगों के सहयोग से जल्द ही प्राप्त कर लेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुहल्लेवार समस्याओं की लिस्ट बनाइए और मुझे दीजिए। मैं फ़ाइल बनाकर जल्द ही आपकी समस्याओं का निस्तारण करूंगा। प्रत्येक शनिवार को मैं जनपद के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आमने-सामने किसी न किसी गांव कस्बे या बाजार में रूबरू होता रहूंगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District officer Change the way to work said mp Brij Bhushan Saran Singh in gonda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: district, officer, change, way to work, mp brij bhushan saran singh, gonda, yogi effect , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved