• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री जी एक नजर इधर भी : सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम बिक रहा गांजा, जिम्मेदार अधिकारियों की नजर क्यों नहीं?

Chief Minister, take a look here too: Ganja is being sold openly at the government cannabis shop, why are the responsible officers not paying attention? - Gonda News in Hindi

गोण्डा। जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित झंझरी ब्लॉक के पास चुंगी नाका तिराहे के निकट, आबकारी विभाग से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित सरकारी भांग की दुकान पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। जबकि सरकार ने गांजा बिक्री पर सख्ती से रोक लगा रखी है, इसके बावजूद यह अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है। इस संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
यह सरकारी भांग की दुकान न सिर्फ आबकारी विभाग से बेहद नजदीक है, बल्कि वहां पर गांजा खुलेआम बिकता हुआ पाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो भी वायरल हो चुका है, लेकिन फिर भी इस पर किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं कुछ अधिकारी मिलकर इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, या फिर उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

हालांकि, योगी सरकार ने माफियाओं और अवैध कारोबारियों पर सख्ती से अंकुश लगाया है, और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई के बाद जिले में माफिया गतिविधियों में कमी आई है। लेकिन इसके बावजूद इस सरकारी भांग की दुकान पर गांजा बिक रहा है और वह भी बिना किसी डर के। यह सरकारी प्रशासन को चुनौती देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

इसी सिलसिले में जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, लेकिन कार्रवाई की स्थिति पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। जिला आबकारी अधिकारी से भी जब फोन पर संपर्क किया गया, तो उनका नंबर बंद था, जिससे स्थिति और भी संदिग्ध हो जाती है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस मामले में उचित जांच और कार्रवाई की जाएगी, या फिर यह मामला यूं ही दबा दिया जाएगा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों को एक नजर डालनी चाहिए, ताकि सरकारी भांग की दुकान पर हो रहे इस अवैध गांजा कारोबार को रोका जा सके और भ्रष्टाचार की इस साजिश को बेनकाब किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister, take a look here too: Ganja is being sold openly at the government cannabis shop, why are the responsible officers not paying attention?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, take, look, ganja, government, cannabis shop, paying, attention, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved