गोंडा। नवगठित परसपुर नगर पंचायत के चुनाव नजदीक होते ही नगर में भावी प्रत्याशियों की होड़ दिखने लगी है। कस्बे के विभिन्न हिस्सों में चुनावी महासमर की सरगर्मियां भी तेज हो गयी है। सूत्रो से खबर मिली है कि अगर नगर पचायत का चुनाव पिछडा होता है तो मंगल प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व प्रत्याशी जिला पचांयत सदस्य ताल ठोंक सकते हैं। नगर पचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हिस्सा लेने वाले चेहरे भी सामने आने लगे हैं। कहीं अध्यक्ष पद तो कहीं सभासद पदों के प्रत्याशी भी मतदाताओं से होम मिलन रिश्ते निभाने लगे हैं। तो कहीं शोसल मीडिया फेसबुक व्हाट्स एप्प पर भावी आगामी उम्मीदवारों का चर्चा जोरों पर है। ऐसे दौर में यह भी कहना लाजिमी होगा कि नगर पंचायत के इस चुनाव में ऐसे भी सभासद प्रत्याशी हैं जिन्हें अपना वार्ड संख्या क्षेत्र ही नही मालूम है। और उनका चुनावी वार्ड संख्या कुछ और है। ऐसे भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में अभी से ताल ठोंक रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिये प्रत्याशीगण नाना प्रकार के लोक लुभावने नीति अपनाने में जुटे हैं। पूरे कस्बे में खम्भा दीवारों पर छोटे बड़े बोर्ड पोस्टर लगाकर मतदाताओं को रिझाने की पुरजोर कोशिश का दौर बना हुआ है। बहरहाल अभी यह साफ संकेत है कि नगर पंचायत चुनावी प्रक्रियाओं में मतदाता गणना पद आरक्षण क्षेत्र वार्ड संख्या तिथि आदि सुनिष्चित होना है। वहीं भावी और प्रबल प्रत्याशी चुनाव में अपना अपना भविष्य संवारने का दावा कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार - नव गठित नगर पंचायत परसपुर में चरहुंवा व आटा ग्राम पंचायत के आंशिक हिस्से भी शामिल किये गए हैं। चमरटोलिया आटा दक्षिणी राजपुर उत्तरी आटा उत्तरी नकई पुरवा मुरावन टोला पश्चिमी ताले पुरवा राजटोला अंजही मोहल्ला आदि शामिल है।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope