• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से आकांक्षात्मक जिलों का होगा विकास: मुख्यमंत्री योगी

Aspirational districts will be developed with investment proposals of 11 thousand crores: Chief Minister Yogi - Gonda News in Hindi

गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के बहुत अच्छे परिणाम आए हैं। देवीपाटन मंडल के तीन जनपद (बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती) आकांक्षात्मक हैं। इसके बावजूद यहां 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह सकारात्मक सोच का परिचायक है। इसके लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी बधाई के पात्र हैं। सीएम ने यहां सूचना विभाग के कार्यालय की घोषणा की। मुख्यमंत्री मंगलवार को गोंडा में समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि जनपद में विकास के कार्य सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं। देवीपाटन मंडल के चार में से 3 जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माण के कार्य पूरे हो चुके हैं या पूरे होने की स्थिति में हैं। बजट में इस बार मां पाटेश्वरी के नाम पर मंडल में विश्वविद्यालय की घोषणा की गई है। इसके लिए बहुत जल्द जमीन के आवंटन का प्रस्ताव मांगा गया है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बहुत शीघ्र हम उसे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने जा रहे हैं। हर जिला मुख्यालय को रिंग रोड से जोड़ने के साथ ही विकास के अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए डबल इंजन की सरकार संवेदनशील व सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रति व्यक्ति आय में देश में गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे और बलरामपुर सबसे पीछे था। स्वच्छता में गोंडा सबसे पीछे था, लेकिन छह वर्ष में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा ने सकारात्मक दिशा में काम कर लंबी दूरी तय की है। प्रति व्यक्ति आय, जनसुविधा, पर्यटन, विकास की प्रक्रिया जोड़ने, केंद्र व राज्य सरकार की स्कीमों से युवाओं को जोड़ने व किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने की सकारात्मक पहल की गई थी। आज उसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। विश्वास है कि आने वाले सर्वे में बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।

सीएम ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यहां सूचना विभाग के कार्यालय की घोषणा की। साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेज व एयर कनेक्टिविटी के साथ जब विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनना प्रारंभ होगा तो उसमें शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बेहतरीन केंद्र के रूप में विकसित कर नौजवान को आगे बढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। समीक्षा बैठक में चारों जनपदों के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्ता में आमजन से जुड़ी सुविधाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aspirational districts will be developed with investment proposals of 11 thousand crores: Chief Minister Yogi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gonda, uttar pradesh, chief minister yogi adityanath, global investors summit, review meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved