गोंडा। सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी गोंडा के छात्र शिवम ओझा द्वारा किये गये आत्महत्या की जांच शुरू हो गयी है। एएसपी एसके सिंह ने टीम के साथ मृतक छात्र शिवम ओझा के थाना छपिया अंर्तगत गांव बखरवा पहुंचे और छात्र के बाबा मोतीचंद ओझा व पिता बीरेंद्र ओझा का बयान दर्ज किया । मृतक छात्र के पिता ने बताया उसके शिवम और आदर्श नामके दो बच्चे थे जिसमे शिवम ओझा बड़ा था।पिता के अनुसार शिवम कक्षा आठ तक की पढ़ाई फैजाबाद गुरु नानक बिद्यालय मे की ।परिजनो के अनुसार शिवम पढने मे तेज था। पिता बीरेंद्र ओझा ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद पिछले शिक्षा सत्र मे छात्र का नाम गोंडा सेंट जेवियर्स मे करा दिया गया। पंतनगर मे किराये के मकान मे रहता था। पिता बीरेंद्र ओझा का आरोप है कि मृतक शिवम ओझा द्वारा मौखिक रूप से उनसे व उनके पिता मोतीचंद ओझा से कई बार बताया गया कि स्कूल मे मैथ और फिजिक्स मे कोचिंग के लिये अध्यापको द्वारा दबाव बनाया जा रहा था और ट्यूशन न करने पर हमेशा फेल कर देने की धमकी दी जाती थी। परिजनो के अनुसार शिवम की एक माह की फीस न जमा होने के कारण स्कूल मे उसे रिजल्ट कार्ड नही दिया गया। शिवम द्वारा दूसरे गोंडा मे अपनी बुआ से पच्चीस सौ रूपये लेकर स्कूल मे फीस जमा कर रिजल्ट कार्ड लिया गया।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope