• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

16 कार्यकत्रियों सहायिकाओं की डीएम ने समाप्त की सेवा

16 Reckless and absent anganwadi activists service ended by gonda DM - Gonda News in Hindi

गोंडा।जिलाधिकारी ने लापरवाह और कई वर्षों से बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायकिाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए जिले के पांच ब्लाकों की सोलह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्ति कर दी है। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि पोषण मिशन के तहत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोषाहार देकर उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने की जिम्मेदारी कार्यक्रम विभाग की है। विभागीय जांच एवं विभिन्न शिकायतों में जिले के विभिन्न ब्लाकों की आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा आठ आंगनबाड़ी सहायिकाएं लगातार अनुपस्थित चल रही थीं जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचाचलन नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में विभिन्न गम्भीर कारण पाए गए जिसके कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।


सेवा समाप्ति की कार्यवाही के तहत बेलसर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबा-ए-हक जो केन्द्र संचालन न कर अपनी क्लीनिक चलाते पाई गईं व ब्लाक पण्डरीकृपाल की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शान्ती देवी ब्लाक वजीरगंज अन्तर्गत आंगनबाड़ी सहायिका गीता शर्मा अमरावती पूनम देवी रावत नीलम पाण्डेय मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी सहायिका शोभावती ब्लाक परसपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता ब्लाक बभनजोत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज तिवारी नीलम देबी बिन्दू सिंह किरन वर्मा रीता देवी रंजना देवी शान्ती देवी तथा नाजरीन बानो सहित 16 कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।


डीएम श्री निरंजन ने बताया कि सेवा समाप्ति की जद में आने वाली ज्यादातर कार्यकत्रियां लगातार अनुपस्थित चल रहीं थीं और कुछ कार्यकत्रियों द्वारा चयन के पश्चात से कोई योगदान नहीं दिया जा रहा था। जिलाधिकारी डीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि जनपद में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हों और लापरवाही बतरने वाली सुपरवाइजरों कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-16 Reckless and absent anganwadi activists service ended by gonda DM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 16 reckless, absent anganwadi activists, service ended, gonda dm , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved