गाजीपुर। गाजीपुर के कासिमाबाद इलाके में भिक्षा मांगने के पुराने धार्मिक परंपराओं के योगी वेश में तीन मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर आरोप है कि वे भिक्षा के दौरान रेकी कर रात में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
घटना का विवरण : मामला तब प्रकाश में आया जब सोनबरसा और सुकहा गांव के पास करीब आठ से नौ योगी वेश में भिक्षा मांगते देखे गए। गांव के एक भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता को उनके बोलचाल से संदेह हुआ, और पूछताछ करने पर तीनों युवक अपनी पहचान छुपाने लगे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद इनसे नाम उगलवाया, जिससे पता चला कि इनके नाम सोहराब, नियाज़ और शहजाद हैं, जो मऊ जिले के अतरसावा गांव के निवासी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस की कार्रवाई : गुप्ता की तहरीर पर, कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को भारतीय दंड संहिता की धारा 391(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने बताया कि युवकों ने खुद को गोरखपुर मठ से संबंधित बताया है, जहां से उनका परिवार पारंपरिक रूप से भिक्षा मांग कर जीवन यापन करता रहा है।
गिरफ्तारी पर सवाल : शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके इलाके में हालिया चोरी की घटनाओं के कारण उनका संदेह और बढ़ गया था, और उन्होंने आशंका जताई कि ये युवक भिक्षा के बहाने गांवों की रेकी करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है, और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope