गाजीपुर। एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कौशल किशोर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तारी का यह मामला विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर का है। शिकायतकर्ता पप्पू पासवान ने आरोप लगाया कि कौशल किशोर सिंह ने उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुल 5000 रुपये की मांग की थी।
पप्पू पासवान ने इस मामले की शिकायत यूपी सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के पुलिस अधीक्षक से की। शिकायत के बाद की गई जांच में आरोप की पुष्टि हुई।
इस शिकायत के आधार पर, 18 अक्टूबर 2024 को यूपी सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने कौशल किशोर सिंह को विकास खण्ड मरदह के कार्यालय में शिकायतकर्ता से 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
कौशल किशोर सिंह के खिलाफ थाना यूपी सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अगर कोई लोक सेवक सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग करे, तो नागरिकों को रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर से यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope