गाज़ियाबाद।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे है लेकिन महिलाओं के साथ अपराध घटने का नाम नहीं ले रहे है ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर के रावली रोड का है जहाँ दबंग शराब तस्करों पर सरकार की सख्ती के बाद पुलिस डंडा चलना शुरू हुआ तो शराब तस्कर भी बोखलाए है और इस बौखलाहट के चलतेे दबंग शराब तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए गरीब पड़ोसियों के घर के अंदर शराब का जखीरा रखने के लिए दबाब बनाया तो घर की महिला शबाना ने इसका विरोध किया जिस तस्करों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित की अगर मानें तो उसने वाजिद नाम के शराब तस्कर ने उसके घर शराब की खेप रखने को कहा जिसे उसने मना किया और इस पर शराब तस्कर ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है । डरी सहमी महिला अपने जान माल की गुहार लगाने गाजियाबाद के एस एस पी आफिस पहुंची मगर पुलिस कप्तान उसे नहीं मिले और मौके पर मिले अधिकारी ने उसकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उसे आश्वासन दिया है जल्द आरोपी पकडे जाएंगे ।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope