गाज़ियाबाद। कविनगर पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से तीन लक्ज़री गाड़ियां बरामद की है। आरोपी पर हजार का इनाम भी घोषित था, आरोपी गाड़ियां को नार्थ इस्ट में भेज दिया करता था और फिर एनसीआर में आकार गाडियों को फिर चोरी करने का काम करता था ।
आरोपी परवेज गाडियों को बेच कर हवाई यात्रा करके अपने शौक पूरा करता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसआई परस मालिक ने आरोपी को अपने जाल में फंसाया था। आरोपी चोरी की गाड़ियों को गाज़ियाबाद के जिला सरकारी अस्पताल में खड़ी कर दिया करता था, जिससे सभी को लगे की गाड़ी किसी तीमारदार की खड़ी है, इसके साथ साथ आरोपी उन लक्ज़री गाडियों को चुराता था जिस पर किसी का शक ना जाये।
इसके अलावा थाने से नीलामी होने वाली गाड़ी पर इसकी नज़र रहती थी जिससे उस गाड़ी का नंबर व कागज मिल जाए और आसानी से गाड़ी बेच दिया करते थे। पुलिस की मानें तो अभी तक पचास गाड़ियां इसी प्रकार से बेच चुका है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
पीएम मोदी पर केजरीवाल के बयान को लेकर बोली भाजपा, बेतुके बयान देकर 'विक्टिम कार्ड' खेल रहे दिल्ली सीएम
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope