गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए ईसाई मिशनरी पर हिंदुओं का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया।
वीएचपी का कहना है कि गरीब हिंदुओं को पैसे, दवाई और अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की, और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वीएचपी खुद स्कूलों की जांच करेगी। उन्होंने आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पास इतनी बड़ी मात्रा में पैसा कहां से आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में एक स्कूल के पीटीआई सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच चल रही है। अब यह देखना बाकी है कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।
SDM को थप्पड़ मारने का मामला : निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गिरफ्तार,समर्थकों का हंगामा, आगजनी व पथराव
CM योगी के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर हो रहा किसानों का भुगतान, अब तक 543 करोड़ का हुआ भुगतान
भारत में थोक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 2.36 प्रतिशत रही
Daily Horoscope