गाजियाबाद। गाजियाबाद न्यायालय में 29 अक्टूबर को जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के दौरान एक जज के आदेश पर निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना से प्रदेश भर में आक्रोश फैल गया है, और अधिवक्ता इस बर्बरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मैनपुरी में आज बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और जज तथा पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ यादव ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी नाराजगी व्यक्त की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक गाजियाबाद के जज और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, मैनपुरी के अधिवक्ता शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो मैनपुरी के अधिवक्ता गाजियाबाद में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
इस घटना ने प्रदेशभर के वकीलों के बीच भारी आक्रोश उत्पन्न कर दिया है, और वे एकजुट होकर न्याय की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope