गाजियाबाद। जिले में सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दी है, जिससे शहर में दृश्यता में भारी कमी आ गई है। कोहरा इतना घना था कि 100 कदम दूर का दृश्य भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। आज सुबह गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर ओढ़ी हुई थी, जबकि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाजियाबाद की हवा लगातार जहरीली हो रही है, और दीपावली के दस दिन बाद भी AQI में कोई राहत नहीं दिख रही है। आज सुबह गाजियाबाद का AQI 331 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दीपावली के समय गाजियाबाद भारत के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल था, और अभी भी यहां की हवा खतरनाक स्तर पर बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रहने का अनुमान है। हवा की गति सामान्य 5 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है, लेकिन शहर में एयर क्वालिटी में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा।
20 नवंबर से NCR में तापमान में 2 डिग्री की कमी आने का अनुमान है, लेकिन इसका असर हवा की गुणवत्ता पर बहुत कम पड़ने की संभावना है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जो नागरिकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो वो भारत आते हैं : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope