गाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता व उपाध्यक्ष रहे पवन मावी ने दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के समक्ष बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। पवन मावी ने गाज़ियाबाद के लोनी इलाके से समाजवादी पार्टी से अपनी पत्नी को जिला पंचयत सदस्य बनवाया था। जिसके बाद कहा जा रहा था की जिला पंचायत अध्यक्ष भी इनकी पत्नी बनेगी लेकिन राजनीति महोला के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष नूरहसन मालिक को बना गया जो की कैबिनेट मंत्री आशु मालिक का छोटा भाई था।
जिसका पवन मावी ने विरोध भी किया था। इस बात का विरोध समाजवादी पार्टी को लोनी विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने से मिला क्योंकि पवन मावी गुर्जर समाज से आते हाई और गुर्जर समज ने यहाँ से नन्द किशोर को बीजेपी से जीताया। जिसमें पवन मावी का अंदरूनी रोल रहा था। अब जब पवन मावी को दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ही MCD चुनाव में बड़ी जिमेदारी दी गई है जिससे दिल्ली के गुर्जर समाज को एक करके MCD चुनाव में दिल्ली जीता का लक्ष्य दिया गया है, पवन मावी की बीजेपी ज्वाइन करने के बाद दुबारा से गाज़ियाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होने के कयास लागए जा रहे है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope