गाजियाबाद। पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने गाजियाबाद की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई की बात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य मंत्री ने पिंक बूथ की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तीर्ण महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने महिला पुलिस कर्मियों की मेहनत और उनके योगदान को सराहा।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए असीम अरुण ने गाजियाबाद की समस्याओं को चिन्हित करने की बात की और जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया। विशेषकर लाल कुआं पर 10 किलोमीटर लंबे जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि पुल के नीचे पानी भर जाने की समस्या को हल करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाएगा।
हाल ही में थाना लिंक रोड के अंतर्गत एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में उपद्रव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाया था। राज्य मंत्री ने इस मामले पर गहन विचार की बात की है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
असीम अरुण ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के 10 सीटों पर बीजेपी की पूर्ण विजय का दावा किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इस उपचुनाव में भाजपा के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
झारखंड के गुमला में ट्रक-कार टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल
Daily Horoscope