गाजियाबाद । गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला को तत्काल गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, हत्या की वजह गृह क्लेश को माना जा रहा है।
कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती थी। पड़ोस के लोगों के मुताबिक, अक्सर दोनों के बीच मनमुटाव रहता था और वह एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को रात करीब 9 बजे थाना खोड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि खोड़ा गांव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूजा गंगवार नाम की एक महिला को उसके पति लोकेश गंगवार ने चाकू मारकर घायल कर दिया है।
सूचना पर तत्काल थाना खोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आरोपी लोकेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना गहरा क्यों हो गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी?
--आईएएनएस
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope