गाजियाबाद, । गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में चार नाबालिग लड़कियां 20 सितंबर को दोपहर अचानक लापता हो गईं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लड़कियों के परिजनों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर थक हारकर साहिबाबाद थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को लड़कियों के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन किया और लड़कियों की तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया था कि वह अपने साथ घर में रखे लड्डू गोपाल को भी ले गई हैं। पुलिस टीम ने जब मामले की छानबीन और लड़कियों की तलाश शुरू की, तो उन्हें परिजनों से पता चला कि चारों नाबालिग लड़कियां लड्डू गोपाल से प्रेम करती हैं और उनके साथ घूमने के लिए मथुरा वृंदावन जाना चाहती थीं। उनके इस प्लान को उनके परिजनों ने कई बार नकार दिया था। वे कई दिनों से घर से बिना बताए जाने का प्लान बना रहीं थीं।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया है कि 20 सितंबर की रात थाना साहिबाबाद को चार नाबालिग लडकियों के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला वे मथुरा के वृंदावन पहुंची हुई हैं। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर चारों लड़कियों को सकुशल बरामद किया और उन्हें वापस लेकर आई।
पुलिस ने जब लड़कियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे चारों लड्डू गोपाल से प्रेम करती हैं और उनके साथ वृंदावन घूमने जाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई बार प्लान बनाया, लेकिन उनके परिवार के लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद चारों 20 सितंबर को दोपहर दो बजे एक साथ मथुरा के लिए रवाना हो गईं।
--आईएएनएस
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope