गाजीपुर / नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की परिवहन निगम दो दिनों में एक हजार बसें चलाने का दावा करने के बाद बस डिपो, बॉर्डर पर हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई है। भीड को देखकर यह कहना काकी मुश्किल होगा कि यह सर्विस काफी होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूपी रोडवेज की तरफ से एक हजार बसों के संचालन का दावा किया जा रहा है। गोरखुपर, लखनऊ, ऐटा, मैनपुरी सहित कई जिलों के लिए बसें चलाई जाएगी ।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुआ लिखा है कि आनिश्चितता, भय, भूख और पीड़ा के इस माहौल में हजारों हिंदुस्तानियों के कदम अपने गांवों की ओर निकल पड़े हैं। मुझे गर्व है यूपी कांग्रेस केटुक्कीमल खटिक, मिथुन त्यागी, मुकेश धनगर और उन सभी साथियों पर जो संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं।
वहीं कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से परेशान होकर बड़े पैमाने पर अपने घरों को कूच कर रहे लोगों की मदद के लिए सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने परेशान लोगों की मदद की अपील करते हुए इसके लिए पीएम को कुछ सुझाव भी दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद यूपी ट्रांसपोर्ट ने दिल्ली बॉर्डर पर फंसे लोगों के लिए बसों का इंतजाम करने का निर्णय किया है। ये बसें नोएडा और गाजियाबाद पहुंचने लगी हैं।
मॉनसून के आने में देरी से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर
ठाणे के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शरीर के टुकड़े किए, कीमा करके पकाया
बिहार में पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया
Daily Horoscope