गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर प्रदर्शन कर रही कुछ छात्राओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो मोदी नगर के गिन्नी देवी कॉलेज का बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज परिसर में टैबलेट बांटे जा रहे थे। छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हिजाब में टैबलेट लेने नहीं दिया गया।
इसके बाद वे कॉलेज परिसर से बाहर आ गए और विरोध-प्रदर्शन कर सड़क पर हंगामा कर दिया।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है और छात्राओं को शांत कराया गया और घर वापस भेज दिया गया।
कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्राएं कॉलेज के बाहर जो कर रही थीं, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।
कॉलेज प्रशासन ने कहा, "हम कॉलेज परिसर में टैबलेट वितरित कर रहे थे। लगभग 69 टैबलेट वितरित किए जाने थे। कुछ छात्राओं ने यूनिफार्म नहीं पहने थे। उन्हें ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया था जिससे वे नाराज हो गईं। हम चाहते हैं कि वे कॉलेज के अंदर यूनिफार्म पहनें, वे परिसर के बाहर क्या कर रही हैं, यह हमारी चिंता का विषय नहीं है।"
--आईएएनएस
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : पाक से जुड़ा है कन्हैयालाल की हत्या के तार, गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी जांच
उदयपुर हत्याकांड पर बोली कर्नाटक भाजपा- 'योगी आदित्यनाथ मॉडल को अपनाने की जरूरत'
Daily Horoscope