मुरादनगर। बाइक सवार दो युवकों ने दूध लेकर आ रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज की और नाबालिग समेत आरोपियों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के अनुसार, मुरादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पत्नी अपने तीन साल के बच्चे के साथ दूध लेकर घर लौट रही थी। गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो बाइक सवार चार युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीछे से बैठे दो युवकों ने महिला को परेशान किया। महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। महिला ने थाने में तहरीर दी है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में पूरी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope