गाजियाबाद। दिल्ली के पास गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सालों से ऑन-डिमांड वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन आरोपियों के पास से चोरी किए गए कई दोपहिया वाहन और उनके कल पुर्जे बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो मुख्य आरोपी गैंग के मास्टरमाइंड हैं, जो शातिर तरीके से वाहनों को चोरी कर फर्जी कागजातों के माध्यम से बेचने का काम करते थे। इनके पकड़े जाने से गाजियाबाद में हो रही कई दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी पहली नजर में भोले-भाले नजर आते हैं, लेकिन असल में वे बेहद शातिर वाहन चोर हैं। यह लोग चंद पलों में आपकी मेहनत से कमाई गई गाड़ी को चोरी कर उसकी कल पुर्जों को अलग-अलग बेचने का काम करते थे।
पुलिस ने बताया कि जब इन आरोपियों के पास किसी वाहन की डिमांड आती थी, तो वे उसे चुरा कर फर्जी कागजात के साथ ग्राहकों को बेच देते थे।
वर्तमान में, सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन्हें अब जेल भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस तरह की और घटनाओं को रोका जा सके।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope