गाजियाबाद। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक इंडस्ट्रियल एरिया की तिमंजिला इमारत में गुरुवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 6.37 बजे लोनी फायर स्टेशन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पर कोतवाली फायर स्टेशन कन्ट्रोल रूम द्वारा ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर ए-7 में एक हजार वर्ग मीटर के प्लॉट नंबर ए-13 पर निर्मित तिमंजिला भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग तिमंजिला भवन के द्वितीय और प्रथम तलों पर लगी हुई है जो कि दोनों तलों के सम्पूर्ण कवर्ड एरिया में फैल चुकी है।
तत्काल दोनों फायर टेंडर ने अगल-बगल की दोनों फैक्ट्रियों की छतों पर से आग बुझाना शुरू किया। साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी को स्थिति की जानकारी देकर दो-दो फायर टेंडर कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशन से, और एक-एक फायर टेंडर साहिबाबाद और खेकड़ा (बागपत) फायर स्टेशन से घटनास्थल पर मंगवाए गए।
फैक्ट्री के भूतल एवं आसपास की फैक्ट्रीज को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। रात लगभग 21.30 बजे आग पूरी तरह बुझा दी गई।
इस भवन में "कार्ट इंडिया" और "रिमार्क इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड" नाम की दो औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही हैं, जिनमें ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक-स्कूटर का उत्पादन किया जा रहा हैं। फैक्ट्री में अग्निशमन व्यवस्था भी स्थापित पाई गई। दुर्घटना के संभावित कारणों का पता नहीं चल सका है।
--आईएएनएस
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope