ग़ाज़ियाबाद। विजयनगर पुलिस ने पांच हजार के इनामी शातिर
बदमाश को गिरफ्तार किया है।पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस को
इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी सिटी
आकाश तोमर ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बदमाश वकील उर्फ आरिफ पुत्र छुट्टन
की तलाश कई थानों की पुलिस को थी। इस पर सन 2015 विजय नगर थाना में धारा
380,411, थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में सन 2015 में धारा 223,224, थाना
सिहानी गेट में धारा 302, थाना बिसरख में सन 2008 में आर्म्स एक्ट धारा 25 व
थाना विजय नगर में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज था।
एसपीसिटी के अनुसार यह
शातिर किस्म का अपराधी हैं। और इसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी ,जिसकी
वजह से इस पर पांच हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था। पुलिस ने इसको यमुना
नगर हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया
NDA के साथ नजदीकी पर नीतीश की दो टूक, कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं
मैं राहुल गांधी को हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं: औवेसी
Daily Horoscope