गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उस पर एनसीआर में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया है कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने लूट, स्नेचिंग व चोरी के आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या, लूट, स्नेचिंग और चोरी के लगभग दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से बरामद बाइक भी दिल्ली में चोरी की गई थी।
गाजियाबाद की शालीमार गार्डन इलाके की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि बीती देर रात चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा। कच्चे रास्ते पर उसकी बाइक स्लिप कर गई और वह गिर गया। पुलिस ने घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बदमाश की पहचान सुंदर नगरी दिल्ली के रहने वाले जुगल के रूप में हुई है। आरोपी पर दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में 24 से ज्यादा लूट, चोरी और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope