गाजियाबाद। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर अपनी तीखी टिप्पणी से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने ई-रिक्शा वाले मामले में बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे 1857 की क्रांति के सिपाही की तरह पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को बंद करने के लिए कदम उठाएंगे और इसके ऑफिस में ताला लगाने का काम करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की अब कोई आवश्यकता नहीं है और वे हर गरीब के साथ हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि गाजियाबाद के कमिश्नर ने शहर के अंदर दो रूटों पर ई-रिक्शा का संचालन बंद कर दिया था। इसके विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने ज्ञापन सौंपा और शहर के विभिन्न स्थानों पर जाम भी लगाया। पुलिस ने इस पर एफआईआर दर्ज की और कई ई-रिक्शा को सीज कर दिया।
विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि इस मुद्दे का असर उपचुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope