गाजियाबाद। नवरात्रि शुरू होते ही गाजियाबाद जिला प्रशासन ने इससे जुड़े खाद्य पदार्थों में मिलावट के चलते बड़ी कार्रवाई की है और कई क्विंटल सामान जब्त किए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक नवरात्रि अभियान के चलते गुरुवार को गाजियाबाद कुट्टू सप्लायर फर्म मधु ट्रेडर्स पर कार्रवाई की गई। जहां से कुट्टू, समा चावल और साबूदाना के नमूने संग्रहित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही जनपद संभल में कार्रवाई करते हुए कुट्टू के आटा की अन्य कारोबारियों को वितरण की सूचना नहीं देने एवं संबंधित रिकॉर्ड को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कहने पर प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उस फर्म के खाद्य रजिस्ट्रेशन को निलंबित करते हुए प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया।
इसके साथ ही निर्देश भी दिया गया है कि संबंधित दस्तावेज और सूचना यदि प्रस्तुत नहीं की जाती है तो उसके खाद्य रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद किराना मंडी में ही विशाल ट्रेडर्स से सप्लाई की जा रही करीब 15 क्विंटल कुट्टू का नमूना संग्रहित करते हुए सीज कर दिया गया। अन्य कार्रवाई में चौलाई लड्डू, घी, फलाहारी नमकीन व कुट्टू आटा समेत कुल 11 नमूने जमा किए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल इसी नवरात्रि में गाजियाबाद के कई इलाकों में खराब कुट्टू का आटा खाने की वजह से कई लोग बीमार पड़ गए थे। इसे देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने अभी से इसकी जांच और नमूनों को इकट्ठा कर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
--आईएएनएस
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope