गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। इसके आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक कैंटर गाड़ी को रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹4,00,000 बताई जा रही है। शराब को ड्रामों में पैक कर तस्करी की जा रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों राजदेव, परमजीत, और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में प्रयुक्त कैंटर गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस द्वारा तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। इस अभियान से अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है।
करौली और भरतपुर जिले में ₹35 हजार का इनामी बदमाश तिमन सिंह गुर्जर गिरफ्तार
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
Daily Horoscope