• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गाजियाबाद : बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार

Ghaziabad: Woman arrested for stealing jewellery worth lakhs from bank locker, husband absconding - Ghaziabad News in Hindi

गाजियाबाद । गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण चोरी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका पति अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, बीते दिनों मोदीनगर थाने में ईशा गोयल नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से उसके लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने के गहने और चांदी गायब हैं। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने टीम गठित की और बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की। इस मामले में पुलिस ईशा गोयल के लॉकर के आसपास के अन्य लॉकर धारकों से भी पूछताछ कर रही थी।

इस दौरान पुलिस को एक महिला पर शक हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ही अपने पति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

महिला ने बताया कि बैंक में उसका भी लॉकर है, जिसे उसका पति और वह ऑपरेट करते हैं। घटना वाले दिन जब वह अपने लॉकर को ऑपरेट करने के लिए बैंक पहुंचे तो देखा कि पास वाले लॉकर का ताला खुला हुआ है। जब उन्होंने लॉकर को खोलकर देखा तो उसके अंदर सोने और चांदी के आभूषण दिखे। इसे देखते ही उनके मन में लालच भर गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने सोने और चांदी के आभूषणों को निकाल लिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों सोने और चांदी के आभूषणों को बेचने की फिराक में थे। लेकिन, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उसका पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ghaziabad: Woman arrested for stealing jewellery worth lakhs from bank locker, husband absconding
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ghaziabad, jewellery, crime news in hindi, crime news, ghaziabad news, ghaziabad news in hindi, real time ghaziabad city news, real time news, ghaziabad news khas khabar, ghaziabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved