• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गाजियाबाद : ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद युवक ने रची लूट की साजिश, गिरफ्तार

Ghaziabad: After losing money in online game, the youth hatched a robbery plan, arrested - Ghaziabad News in Hindi

गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस ने एक युवक को लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को झूठी कहानी बनाने के तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करके उसकी साजिश का खुलासा कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप में लाखों रुपए हारने के बाद युवक ने अपने साथ लूट की झूठी योजना बनाई थी।




दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दूध का डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले अक्षय कुमार ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके साथ 2,75,000 रुपए की लूट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस ने एफआईआर लिखकर जब मामले की जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो इस घटना से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के मुताबिक जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। इसके बाद पुलिस ने युवक के बैकग्राउंड को चेक किया। उसके परिजनों से बात की और फिर युवक से कड़ाई से पूछताछ शुरू की।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना फर्जी थी। जिसकी कहानी खुद अक्षय ने रची थी। पुलिस के मुताबिक अक्षय इस बात को कह रहा था कि उसके साथ लूट की घटना हुई है। जबकि, उसने खुद इस लूट की फर्जी कहानी बनाई थी।

पुलिस जांच में यह निकलकर सामने आया कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पैसा हारने के बाद और लोगों का बकाया नहीं चुका सकने के चलते अक्षय कुमार ने फर्जी कहानी रची थी, ताकि वो कर्ज लिए हुए पैसों को चुका सके। युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से लगभग 51 हजार रुपए और दूध बांटने वाली गाड़ी भी बरामद की है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ghaziabad: After losing money in online game, the youth hatched a robbery plan, arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ghaziabad, online game, crime news in hindi, crime news, ghaziabad news, ghaziabad news in hindi, real time ghaziabad city news, real time news, ghaziabad news khas khabar, ghaziabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved