नोएडा। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में 12वीं के छात्र की मौत के बाद विरोध
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और नाइजीरियाई छात्रों के बीच हुई मारपीट
के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा,
एनएसजी सोसाइटी निवासी 12वीं का छात्र मनीष खारी 23 मार्च की रात घर से
लापता था। 24 मार्च को वह अपनी सोसाइटी के बाहर बेहोशी की हालत में मिला।
उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो
गई। उन्होंने कहा, मनीष के पिता किरण पाल ने अपनी शिकायत में पांच
नाइजीरियाई छात्रों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मनीष को ड्रग्स देकर उसकी
हत्या कर दी।
सिंह ने कहा, सोमवार रात सैकडों की संख्या में लोग मनीष की मौत के लिए
जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परी चौक और अंसल प्लाजा पर
कैंडल मार्च निकाल रहे थे। उन्होंने कहा, इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ
नाइजीरियाई छात्रों पर आक्रोशित भीड ने हमला कर दिया।
अधिकारी ने कहा, इस सिलसिले में एक नाइजीरियाई छात्र मोहम्मद जरूद्दीन ने
सुरेन्द्र, अभिषेक, श्याम लोहिया, विपिन खारी सहित 1,200 लोगों के खिलाफ
धारा 147, 148, 323, 307, 364 व 7 çRमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया
है। उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज
सुबह अभिषेक और श्याम लोहिया सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope