फिरोजाबाद। जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने हाल ही में सौ सैया हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे हॉस्पिटल परिसर का पैदल भ्रमण करके स्थिति का जायजा लिया और वहाँ पर चल रहे कामों की समीक्षा की। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के प्रिंसिपल डॉक्टर बलवीर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी एमपी सिंह, सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन, और सहायक सीएमएस डॉक्टर अभिषेक सिंह के साथ मुलाकात की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रंजन ने मेडिकल कॉलेज के सौ सैया बिल्डिंग में पाई गई कुछ कमियों को लेकर कंसल्टेंट कंपनी को जल्दी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। उनकी सख्त निगरानी और दिशा-निर्देश के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
इस निरीक्षण से स्पष्ट है कि जिलाधिकारी का लक्ष्य सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारना और सुनिश्चित करना है कि सभी सुविधाएं और संसाधन समय पर और ठीक प्रकार से उपलब्ध हों।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
Daily Horoscope