फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के प्राचीन किले चंद्रसेन में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी, जो एक अपहरण मामले में शामिल थे और 5 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलायम और सुल्तान नामक दो बदमाश एक व्यक्ति का अपहरण कर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पुलिस को इन बदमाशों की लोकेशन फिरोजाबाद के प्राचीन किले चंद्रसेन में मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को सरेंडर करने का आदेश दिया। हालांकि, बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश मुलायम और सुल्तान के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह मुठभेड़ थाना बसई मोहम्मदपुर के चंद्रवार किले में हुई।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope