फरुर्खाबाद । जिले के दरौरा गांव में तेजाब पीने से 35 वर्षीय महिला और उसके 14
वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कक्षा आठ के छात्र प्रेम को
उसकी मां मालती देवी ने डांटा था, इससे नाराज होकर उसने घर में रखा तेजाब
पी लिया। बेटे की बिगड़ती हालत देख मां ने भी तेजाब पी लिया।
मालती देवी के पति अवनीश कुमार ने कहा, जब घटना हुई, तब मैं मंदिर में था
और घर पर मौजूद मेरी बेटी पलक ने मुझे फोन किया। मैं घर पहुंचा और
ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उनकी
मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
फरुखाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा, जांच जारी है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सीओ
अमृतपुर रवींद्र नाथ राय व थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह सहित कई अधिकारी गांव
पहुंचे और परिजनों व पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ की।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope