• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

अयोध्या में राममंदिर निर्माण मुद्दे पर दिल्ली में जुटे बड़े संत

अयोध्या/नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर संतों ने कहा- केंद्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार के रहते हुए अब इंतजार नहीं हो रहा। राममंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को वीएचपी से जुड़े देशभर से 36 बड़े संत शुक्रवार को दिल्ली में एकजुट हुए हैं। संत यहां बैठक कर मंदिर निर्माण की दिशा तय करने के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में संत दिल्ली आए हैं। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में तपस्वी छावनी मंदिर के महंत राम परमहंस दास सोमवार से आमरण अनशन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विवादित जमीन के मालिकाना हक को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड भी इस मामले पर रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में बैठक कर रहा है।

इधर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद से जुड़ी विवादित जमीन के मालिकाना हक को लेकर चल रहे मुकदमे की सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर से नियमित सुनवाई शुरू होगी, लेकिन उससे पहले राममंदिर के निर्माण को लेकर संत दिल्ली में जुट गए हैं। दिल्ली में संत उच्चाधिकार समिति की बैठक में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य महंत कमलनयन दास, न्यास सदस्य पूर्व सांसद रामविलासदास वेदांती, महंत सुरेश दास, संत समिति अध्यक्ष महंत कन्हैया दास शामिल हैं।

श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी के सत्ता में आने से हिंदू समाज को राममंदिर निर्माण की उम्मीद जागी थी, लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है।

उन्होंने बताया कि देश के प्रमुख साधु-संत बैठक कर अब अपनी भावनाओं से अवगत ही नहीं कराएंगे बल्कि राम मंदिर निर्माण के लिए आगे ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार के रहते हुए अब इंतजार नहीं करना संतों को अखर रहा है। ऐसे में मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण का समाधान का हल जल्द से जल्द निकालना चाहिए।

राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद पिछले काफी समय से इस बात पर जोर देता रहा है कि अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए और जल्दी बनना चाहिए। वीएचपी और संतों की तरफ से बार बार इस बात को लेकर बयान भी आते रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-saints engaged in Delhi on the Ram Mandir Construction issue in Ayodhya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ram mandir, saints, ram mandir construction issue, ayodhya ram mandir, ram janmabhoomi-babri masjid, vishwa hindu parishad, vhp, shri ram janmabhoomi trust chairman, mahant nritya gopal das, rss chief mohan bhagwat, bjp mp sakshi maharaj, vhp working president, alok kumar, sunni waqf board, ayodhya disputed land, babri masjid, lawyer zafaryab jilani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, faizabad news, faizabad news in hindi, real time faizabad city news, real time news, faizabad news khas khabar, ayodhya news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved