फैजाबाद। धर्म की नगरी अयोध्या में विगत 17 अप्रैल को सामूहिक विवाह के नाम पर ठगी करने के आरोप में झांसी निवासी गोपाल सोनी को पीड़ित सरिता कसेरा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कोतवाली के लॉकब में बंद कर दिया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो उसका चालान किया गया और न ही उसे कोर्ट में पेश किया गया।
पीड़िता सरिता कसेरा ने सीएम योगी से लेकर डीएम तक को मामले की शिकायत भेजी है। अब पुलिस महकमे में पीड़िता की शिकायत पर तहलका मच गया है। क्योंकि आरोपी को 24 घन्टें से ज्यादा बिना अदालत में पेश किए लॉकब में रखना कानूनन अपराध है और मानवाधिकारों का हनन है।
सीबीआई छापे पर बोले कार्ति चिदंबरम, गिनती भूल गया हूं, याद नहीं कितनी बार पड़ चुकी है रेड
मध्य प्रदेश: नीमच में दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा स्थापना पर विवाद, पथराव के रोकने के लिए छोड़े गए आंसूगैस के गोले
एआईएमपीएलबी ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण की निंदा की, कहा कोई 'शिवलिंग' नहीं मिला
Daily Horoscope